संविधान के निर्माता, मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को बड़ी ही धूमधाम से पूरे देश मनाया जाता है ।
जिसको लेकर आज कटनी जिले के रीठी चौधरी मोहल्ला में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती मनाई जाएगी.तथा डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया।
वही अंबेडकर जयंती में उपस्थित रहे पूरनलाल चौधरी,रामकिशन, बहोरीलाल,प्रमोद, नन्हेलाल,प्रमोद, संतोष,राकेश,सकुआ,मदनकुमार, अर्जुन, जगीरा,रामलाल,बंशी, कासीराम,आदि लोगो ने बाबा साहब के जन्मदिन पर ग्राम पंचायत में हुई ग्राम सभा में रीठी बस स्टैंड में संविधान रचयिता बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापना के लिए प्रस्ताव दिया,,,,।
लोगो का कहना है कि बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित होने से जन समुदाय के लोगो मैं सविधान रचेयता की जागरूकता का संचार होगा साथ ही रीठी ग्राम में सौंदरीयकर्ण का भी विकास होगा ।
जिसको मध्यनजर रखते हुए रीठी बस स्टेंड मैं डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की जावे।
एमपी न्यूज़ कास्ट संवाददाता हरिशंकर बेन