कालापीपल(बबलूजायसवाल)भारत रत्न डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की जयंती ग्राम भैसाया नागिन में भारतीय जानता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण करके एवं मिठाई बाँटकर मनाई गई,कार्यक्रम में खोखरा मण्डल की ओर से बनाए गए बूथ प्रभारी घनश्याम चन्द्रवंशी अतिथि रहे,उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माता के साथ-साथ उन्होंने हिंदू समाज संगठित रहे पढ़े और अपनी बात को मनवाने के लिए शालीनता से बात रखे,विश्व के पहले व्यक्ति होंगे जिनके सबसे ज़्यादा स्टैच्यू लगी है,और सबसे ज़्यादा पुस्तक जिन पर लिखी गई है,आज दुर्भाग्य की बात है कि बाबा साहब के नाम पर लोग पार्टी चला रहे है।और जिस डर से बाबा साहब ने मुस्लिम व ईसाई धर्म स्वीकार्य नही करके बौद्ध धर्म में जाना स्वीकार किया।उनके इस निर्णय से समाज में वर्ग संघर्ष से बचा है,किंतु उनकी मंशा के ख़िलाफ़ जा कर आज जिन्होंने पार्टी बना कर उनके नाम का दुरुपयोग किया,देश के बहुजन समाज का सहारा लेकर अपनी राजनीतिक रोटिया सेंक रहे है।उनको बाबा साहब के विचार पढ़ना चाहिए,उन्होंने कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री ने आज के दिन अवकाश रहेगा एसा तय किया यह अच्छी बात है,सभी कार्यकर्ताओं ने आपास में एक दूसरे को मिठाई खिलाई शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर चांदसिंह मेवाडा,जितेंद्र मेवाड़ा, माखन मालवीय,दिनेश राठौर,गोविंद मेवाड,मनोहर मेवाड़ा,सिद्धू नट,अशोक मेवाड़ा,घनश्याम मेवाड़ा, विष्णु नट,सतीश मेवाड़ा,राजेश मेवाड़ा,अर्जुन मेवाड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।