रिपोर्टर शुभम सहारे
राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को छिन्दवाड़ा जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान स्तर पर नोडल अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में “अन्न उत्सव” का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जिले में अन्न उत्सव दिवस में 12 अप्रैल को शाम 5:30 बजे तक की स्थिति में कुल 117163 पात्र परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री का वितरण करते हुए छिन्दवाड़ा जिला अन्न उत्सव में पुनः प्रदेश में अव्वल रहा है। तीन दिवसीय अन्न उत्सव के दौरान छिन्दवाड़ा जिले का वितरण प्रतिशत 31 प्रतिशत रहा।
अन्न उत्सव के दौरान नोडल अधिकारियों के साथ ही कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने भी अचानक तहसील छिन्दवाड़ा की संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान उमरिया ईसरा का औचक निरीक्षण किया और हितग्राहियों से खाद्यान्न की गुणवत्ता व नियमित निःशुल्क राशन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही वितरित चावल की गुणवत्ता स्वयं भी देखी और तौल करवाते हुए हितग्राही को समक्ष में वितरण कराया। विक्रेता से ई-केवायसी और मोबाईल सीडिंग की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी ने बताया कि अन्न उत्सव के लिये निर्धारित दिवस के अतिरिक्त अन्य दिवसों में भी शासकीय उचित मूल्य दुकानें पूर्वानुसार अपने निर्धारित दिवसों में खुली रहेंगी तथा उपभोक्ताओं को राशन का वितरण नियमित रूप से किया जायेगा ।