कटनी ( 12 अप्रैल ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को जिले की औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण किया। उन्होनें इंडस्ट्रियल एरिया बरगवां में स्थापित टी.एल.सी. इन कार्पाेरेशन यूनिट का भ्रमण किया और यहां प्लास्टिक ग्रेनवैल से धागा निर्माण कर पैकिंग बैग निर्मित करने और प्रिंट करने के काम की पूरी प्रक्रिया का मौका मुआयना कया।
श्री प्रसाद ने स्लीमनाबाद क्षेत्र के गुदरी गांव पहुंचकर महाकौशल इंडस्ट्रियल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित किये जा रहे फायर ब्रिक्स उत्पाद का भी अवलोकन किया। बताया गया कि यहां से उत्पादित फायर ब्रिक्स की विदेशों में काफी मांग है। महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार अजय श्रीवास्तव ने कलेक्टर श्री प्रसाद को बताया कि यहां का फायर ब्रिक्स साउथ आफ्रिका, कतर, पेरू, इंडोनेशिया, ईरान और साउदी अरब सहित अन्य देशों में अपनी उच्च गुणवत्ता की वजह से इसकी काफी मांग रहती है।
औधोगिक ईकाईयों के भ्रमण के समय कलेक्टर श्री प्रसाद के साथ में जिला उद्योग केन्द्र और बिजली विभाग के अधिकारियों सहित जिला उद्योग संगठन के सचिव मनीष गेई, सचिव राज्य उद्योग संघ सुधीर मिश्रा, महाकौशल इंडस्ट्रियल लिमिटेड के अरविंद गुगालिया, जिला उधोग संगठन के सचिव आशीष पाण्डेय, प्रेम बत्रा, संजय संगतानी मौजूद रहे।