रिपोर्टर – राकेश यादव
नदी में बने बिना मुंडेर के कुएं में पानी पीने गए मवेशी को करंट लगने से हुई मौत
देवरी कला।। देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत कासखेड़ा के ग्राम घुघरी में बहने वाली सुखचैन नदी के बीचों बीच गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर नदी में अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए एक नहीं बल्कि 7 कुएं खोद डाले जिनमें मुड़ेर भी नहीं है, और वहां विद्युत मोटर डालकर खेतों में सिंचाई की जाती है, मंगलवार को गांव के निवासी मनोहर बिल्थरे अपनी भैंसो को पानी पिलाने के लिए नदी में ले गए इस दौरान एक भैंसा नदी में आगे-आगे पानी पीने के लिए चला गया जिसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई इस दौरान मनोहर बिल्थरे ने दौड़कर अन्य भैंसो को नदी से दूर भगाया और उस मृत भैंसा की करेंट से मौत की शिकायत देवरी पुलिस थाना एव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जनपद पंचायत की सी ई ओ के यहां आवेदन देकर की है। आवेदन में बताया गया कि गांव के दबंग व्यक्ति श्याम सुंदर कटारे ने नदी में 7 कुएं खोद डाले और उनसे अपने खेतों की सिंचाई करते हैं और गांव के अन्य व्यक्तियों को इन कुओं का उपयोग नहीं करने देते इन कुओं में मुड़ेर भी नहीं है और विद्युत पंप डाल कर सिंचाई करते है, जिससे आए दिन मवेशी एवं लोगों को जान का खतरा बना रहता है और इस आशय की शिकायत ग्रामीणों द्वारा पहले भी की जा चुकी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों जिला कलेक्टर सागर ने एक आदेश जारी किया था जिसमें उन्होंने आदेशित किया था नगरीय क्षेत्र में सीएमओ और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच इस आशय की सूचना संकलित करेंगे कि गांव में बिना मुंडेर के बावरी नलकूप आदि जल स्रोतों की जानकारी संकलित कर अपने अधीनस्थ कार्यालय में जमा करें जिससे अप्रिय घटना ना हो और जनहानि ना हो इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा इस तरह की जानकारी संकलित नहीं की गई जब इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव लक्ष्मण पटेल से बात की गई तो उनका कहना है कि नदी में कुएं तो खुदे हैं लेकिन वह ग्राम पंचायत नहीं खुदवाए हैं इसलिए इनकी जानकारी संकलित नहीं की गई वही इस मामले में देवरी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक निशांत भगत ने बताया कि ग्राम पंचायत घुघरी के निवासियों ने करंट लगने से भैंसा की मौत होने के संबंध में आवेदन दिया है जिसकी सूक्ष्मता से जांच कर कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम शैलेंद्र सिंह का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा एक आवेदन दिया गया है जिसमे तहसील एव थाना प्रभारी को पत्र भेज दिया है जहां गांव में जो कुएं और नलकूप खुले पड़े हुए हैं उन्हें शीघ्र बंद कराया जाएगा। इस संबंध में जनपद पंचायत की सीईओ मनीषा चतुर्वेदी का कहना है कि इस संबंध में एस डी एम को पत्र भेज कर जानकारी भेजी जाएगी और जिन ग्राम पंचायतों में नलकूप या कुएं खुले पड़े हुए हैं संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।ज्ञापन देने वालो में मनोहर बिल्थरे,अनिल बिल्थरे, लाल सिंह अहिरवार, मनोज कोटवार, सुनील शुक्ला, प्रमोद बिल्थरे, आदित्य बिल्थरे, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
वाईट–अनिल बिल्थरे
वाईट–एस आई निशांत भगत देवरी
वाईट–मनोहर बिल्थरे