रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक महोदय डॉ सीतासरन शर्मा, अध्यक्ष के रूप में जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती संध्या थापक, श्री अर्पित मालवीय, महाविद्यालय के डॉ प्राचार्य श्रीमती कामनी जैन, छात्र संघ एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ संगीता अहिरवार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।मां सरस्वती की पूजन, दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् एवं अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।स्वागत भाषण में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने कहा कि माननीय विधायक जी के सहयोग से महाविद्यालय ने उत्तरोत्तर विकास किया है। हम शीघ्र ही विधि महाविद्यालय का शुभारंभ करने जा रहे हैं। आज के दौर में छात्राएं सफलता अर्जित कर आत्मनिर्भर हो रही हैं। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यह समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम इसी बात का प्रमाण है कि सफलता का रूप अलग-अलग होता है। अपने अंदर की प्रतिभा को जगाए और लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़े। कार्यक्रम प्रभारी डॉ संगीता अहिरवार ने कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रतिभा संपन्न छात्राओं का गढ़ है।इस प्रतिभा सम्मान समारोह में तीन स्वर्ण पदक,दस रजत पदक ,सात प्रकार के विशिष्ट पुरस्कार, प्रवीन्य सूची में स्थान का स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को, वार्षिकोत्सव, युवा उत्सव, खेल, एनसीसी, एनएसएस में विशेष प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह माता-पिता एवं गुरू के लिए गौरव का अवसर होता है। विधि महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है, आने वाले समय में छात्राएं विधि का भी अध्ययन कर पाएंगी। शिक्षा का अधिकार आपका मौलिक अधिकार है, इसका आप भरपूर उपयोग करें। पढ़े, पढ़ाएं ज्ञान का दीप जलाये। महाविद्यालय संपूर्ण सुविधा संपन्न है ,अब हमें तकनीकी शिक्षा की ओर अग्रसर होना होगा ।अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती संध्या थापक ने पुरस्कृत छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सतत् प्रयासरत रहें और ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करते रहें। आपको सम्मानित कर हम भी गौरव का अनुभव कर रहे हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ श्रुति गोखले ने एवं आभार डॉ रामबाबू मेहर ने किया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा अपनी माता जी की स्मृति में विशिष्ट पुरस्कार कुमारी रिया मेहरा को दिया गया। डॉ संगीता अहिरवार द्वारा बेस्ट आर्टिस्ट का पुरस्कार प्रदान किया गया। श्री वेजू जोसफ द्वारा खेल मित्र पुरस्कार,श्रीमती इंद्रानी सिकरवार द्वारा पोषण मित्र पुरस्कार, श्री अनिल आर्य सांसद प्रतिनिधि द्वारा पर्यावरण मित्र पुरस्कार, डॉ रागिनी सिकरवार द्वारा हरित मित्र, पुरस्कार, डॉ दीपक अहिरवार द्वारा ऊर्जा मित्र पुरस्कार दिया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में कुमारी पूजा गोस्वामी, कुमारी नेहा पटवा, कुमारी भुवनेश्वरी तिवारी को बहुमुखी प्रतिभा सम्मान योजना के अंतर्गत स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ किरण पगारे, डॉ पुष्पा दुबे डॉ वर्षा चौधरी, डॉ भारती दुबे, डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ संध्या राय, डॉ श्रीकांत दुबे, डॉ आर बी शाह, डॉ वैशाली लाल, डॉ रागिनी सिकरवार, डॉ दीपक अहिरवार, डॉ कंचन ठाकुर, डॉ श्रीकांत दुबे, डॉ मनीष तिवारी, डॉ विजया,डॉ कीर्ति दीक्षित, डॉ मधु विजय, डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ प्रगति जोशी, डॉ प्रीति मालवीय, डॉ घनश्याम डेहरिया, डॉ रीना मालवीय, कुमारी श्वेता वर्मा, श्रीमती अंकिता तिवारी, कुमारी सौम्या चौहान ,डॉ नीतू पवार श्रीमती नीलम चौधरी, देवेंद्र सैनी महाविद्यालय स्टॉफ एवं भारी संख्या में छात्राए उपस्थित रही।