कटनी। सीएम राइज स्कूल बड़वारा में शिक्षण व्यवस्था और गुणवत्ता में सुधार के लिए कलेक्टर द्वारा गठित संयुक्त जांच समिति की अनुशंसा पर विद्यालय के शिक्षकों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा और कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।
*कलेक्टर ने निरीक्षण में मिली अनियमितताओं की कराई थी जांच*
उल्लेखनीय है कि गत 16 मार्च को कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा बड़वारा के भ्रमण कार्यक्रम दौरान सीएम राइज मॉडल स्कूल बड़वारा के निरीक्षण में कई अनियमिततायें पाई गई थी। जिसकी जांच के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद ने 4 सदस्यीय एक समिति गठित कर 7 दिवस में जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया था। जांच समिति विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों की उपस्थिति, अध्यापन, गुणवत्ता, मूल्यांकन, लाइब्रेरी व्यवस्था, विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई और शिक्षा गुणवत्ता आदि बिंदुओं की समीक्षात्मक जांच की थी।
*जांच समिति ने दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण का सुझाव*
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सीएम राइज स्कूल बड़वारा की जांच के लिए गठित 4 सदस्यीय समिति द्वारा विद्यालय के संपूर्ण अवलोकन, साझेदारों से चर्चा, विद्यार्थियों के परीक्षण और परिणाम विश्लेषण के आधार पर कलेक्टर को प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में विद्यालय के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव देते हुए विस्तृत रूपरेखा और कार्ययोजना प्रस्तुत की है।
*इन विषयों पर दिया जायेगा प्रशिक्षण*
जांच समिति सदस्यों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी प्रिया चंद्रावत, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, प्राध्यापक शासकीय तिलक महाविद्यालय श्रीमती चित्रा प्रभात और व्याख्याता जिला शिक्षा प्रशिक्षण एवम् संस्थान राजेंद्र असाटी द्वारा प्रस्तुत संयुक्त जांच रिपोर्ट में प्राचार्य एवम् शिक्षकों में समन्वय और टीम बिल्डिंग, पुस्तकालय संचालन का महत्व, विद्यार्थियों में सीखने की क्षमता एवम् काउंसलिंग तथा इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट विषयों पर अलग अलग प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की है।