रिपोर्टर राकेश यादव mpnewscast
(देवरीकलां) सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रीछई में विगत गुरूवार रात्रि माता-पिता के साथ घर में सो रहे 16 माह के शिशु का शव संदिग्ध परिस्थितियों में राष्ट्रीय राजमार्ग 44फोरलाईन सड़क पर पड़ा हुआ पाया गया था।
चलने फिरने अक्षम 16 माह के शिशु का शव का घर से लगभग 600 मीटर पाया जाना रहस्यमय है, मामले में परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की गई है जिसके बाद पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर पड़ताल आरंभ की गई है।
महाराजपुर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रीछई निवासी देवेन्द्र अहिरवार एवं गायत्री अहिरवार को 16 माह का पुत्र नंदलाल विगत 6 अप्रैल रात्रि में उनके साथ घर के अंदर बिस्तर पर सो रहा था। रात्रि में लगभग 4 बजे जब वह जागे तो शिशु बिस्तर पर नही था, घर में और आसपास तलाश करने के बाद भी उसकी कोई जानकारी नही मिल सकी।
बालक की गुमशुदगी से परेशान परिजनों को सुबह ग्रामीण महिलाओं द्वारा एक बच्चे का शव उनके घर से लगभग 600 मीटर दूर फोरलाईन सड़क पर पड़े होने की सूचना दी गई थी। उन्होने जाकर देखा तो उनका पुत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 44 फोरलाईन सड़क पर पड़ा हुआ था। शिशु के शव पर चोटों के निशान थे एवं उसका चेहरा क्षत विक्षित था। मामले में ग्रामीणों की सूचना के बाद घटनास्थल पहुँची महाराजपुर थाना की डॉयल 100 द्वारा प्रकरण संज्ञान में लिया गया।
जिसके बाद प्रकरण में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा गया गया। जिसके बाद शव दफनाया गया था। मामले में प्रथम दृष्टया शिशु के किसी वाहन के चपेट में आने की आशंका व्यक्त की गई थी। परंतु 16 माह के शिशु के घर से निकलकर 500 मीटर दूर पहुँचने की रहस्यमय गुथ्थी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर मामले की पड़ताल आरंभ की गई है। जिले की ऐडीशल एसपी ज्योति पटैल एवं एसडीओपी पूजा शर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं मृत बच्चे के माता पिता एवं परिजनों से जानकारी लेकर उनके बयान दर्ज किये गये।
परिजनों ने जाहिर की हत्या की आशंका
मृत शिशु के पिता देवेन्द्र उसकी दादी पार्वती सहित अन्य परिजनों द्वारा संदिग्ध मामले में अपने पड़ोसियों पर शक जाहिर कर हत्या की आशंका व्यक्त की गई है। पिता देवेन्द्र अहिरवार का कहना है कि घटना रात्रि उसका पुत्र माता-पिता के बीच बिस्तर पर सो रहा था। वह 16 आयु का होने के कारण चल फिर नही पाता था सिर्फ सहारे से खड़ा होने सीख रहा था ऐसे में उसका घर से लगभग 600 मीटर फोरलाईन सड़क तक पहुँच पाना संभव नही है।
उसका अंदेशा है कि उसके पड़ोसी पर है जिनसे उनका पूर्व में विवाद हुआ था। परिजनों का मानना है कि रंजिश वश उसके पुत्र को उठा ले गया और फोरलाईन सड़क पर लिटा दिया गया था जिससे वाहन की चपेट में आपे से उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा मामले में पड़ोयी पर रंजिशन हत्या की आशंका व्यक्त किये जाने से मामले की पेचीदगी बढ़ गई है।
पुरानी रंजिश ने बदला विवचेना रूख
दर असल 6 अप्रेल को सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीणों द्वारा बच्चे का शव फोरलाईन सड़क पर पड़े होने की सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा विवेचना आरंभ की गई थी घटना प्रथम दृष्टया वाहन दुर्घटना से होने की बात सामने आई थी। परंतु बाद में परिजनों द्वारा उक्त बालक की रंजिशन हत्या की आशंका व्यक्त की गई है।
दरअसल विगत 1 जनवरी को देवेन्द्र अहिरवार की माँ एवं पड़ौस की दो अन्य महिलाओं के बीच बच्चों की लड़ाई को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद उक्त महिलाओं द्वारा देवेन्द्र की माँ पार्वती पति जयराम अहिरवार के साथ डंडै से मारपीट की गई थी। मामले में पुलिस द्वारा आरोपित महिलाओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था।
अब मृत बच्चे के परिजनों को आशंका है कि उसी बुराई के कारण अक्सर धमकी देने वाले पड़ोसियों द्वारा उनका बच्चा चोरी कर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल 1़6 माह के शिशु की संदिग्ध मौत के रहस्यमय मामले की पहेली फिलहाल पुलिस के लिए गुथ्थी बनी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मामले में रूचि के बाद मामले पर पर्दा हटने की उम्मीद है।
इनका कहना है
इस संबंध में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पूजा शर्मा का कहना है कि घर में माता पिता के साथ सो रहे बच्चे का शव फोरलाईन पर पाया गया था जिसकी सूचना ग्राम की निवासी महिला बबली द्वारा परिजनों को दी गई थी। शिशु के शरीर पर पाई गई चोटों के निशान किसी वाहन दुर्घटना के कारण होना संभव है।
परंतु परिजनों की आशंका को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी सतेन्द्र भदौरिया का कहना है कि 6 अप्रेल को उक्त मामले की सूचना डॉयल 100 को दी गई थी जिसमें मर्ग कायम किया गया था परिजनों द्वारा उस दौरान कोई आशंका व्यक्त नही की गई थी जिसके कारण मामले को वाहन दुर्घटना से जोड़कर देखा गया था अब परिजनों द्वारा आशंका व्यक्त की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।