गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
*ज्ञात है कि आशाकार्यकर्ताओ की 29वे अनिश्चितकालीन हड़ताल में आज जिला छिंदवाड़ा से आशा ऊषा कार्यकर्ताओ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमति नर्मदा ठाकरेजी ने अपनी उपस्थिति प्रदान की जिसमें उन्होंने कहा कि हमें सरकार ने एक छोटी सी पहल की अपने संगठन के मांगपत्र के साथ मा.मुख्यमंत्रीजी के यहां से लेटर राष्ट्रीय
स्वास्थ्य मिशन NRHM भेजा गया था है जिसमें उन्होंने मांगों को लेकर जल्दी ही निराकरण किया जाये आगे प्रदेश अध्यक्ष महोदयाजी ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नही होती अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी और आगे 19/4/2023को भोपाल के नीलमपार्क में महाआंदोलन किया जायेगा*
*इसके बाद आशाऊषा कार्यकर्ताओ ने रैली बनाकर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंची जहां पर उन्होंने अपनी 8सूत्रीये मांगों को लेकर मां.मुख्यमंत्रीजी के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार दोजीराम राम अहिरवार दिया गया इसके बाद आशिकार्यकर्ता ने जयस्तंभ चौराहा पर रुककर नारेबाजी की फिर राजीव गांधी जन चिकित्सालय पहुंची वहां पर खंडचिकित्सा अधिकारी महोदय श्री प्रमोद दीवानजी को मिशन संचालक महोदया जी के नाम ज्ञापन दिया आज हड़ताल के दौरान उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नर्मदा ठाकरेजी जिलाध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष एवं सैकड़ों की संख्या में आशाकार्यकर्ता मौजूद रहीं*