पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में कुठला पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत गुम हुए दो नाबालिग बालकों को दस्तयाब करने में सफलता मिली है।
विगत 5 अप्रैल को घर से बाजार जाने का कहकर निकले दो सगे भाई नाबालिक बालक के अचानक बाजार जाने के बाद लापता हो जाने पर परिवार जन ने पुलिस थाना कुठला में रिपोर्ट की। ।टी.आई. कुठला अरविन्द जैन द्वारा देर रात्रि उक्त दोनों बालक के गुम हो जाने की सूचना पर त्वरित रूप से नगर के अनेकों सी.सी.टी.वी. कैमरे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को चेक किया गया और उनसे मिले सूत्र के आधार पर सोशल मीडिया से सहारा लेकर बच्चों की पतासाजी की गई। कुठला थाना से पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर बागरी और आरक्षक गौरव दुबे द्वारा दोनों गुमशुदा नाबालिक को मुंबई से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्रदेश के सभी जिलों में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान अंतर्गत गुमशुदा नाबालिग बालक और बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।