मध्यप्रदेश शासन द्वारा हाल ही में प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा उनके आर्थिक स्वावलम्बन के उदेश्य से एक महत्वाकांछी योजना ‘’ लाडली बहना ’’ योजना लागू की गई हैं, उक्त योजना का लाभ पहुंचाने हेतु जिले में लगाये जा रहे शिविरो में गठित टीम द्वारा योजनाओ की जानकारी से जिले के ग्रामवासियो को अवगत कराने व ‘’लाडली बहना’’ योजना 2023 अंतर्गत 23 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिला हितग्राहियों की जानकारी ‘’लाडली बहना’’ पोर्टल में प्रविष्टि /ऑनलाईन आवेदन करवाने वाले अधिकारियो/कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट/सराहनीय कार्य हेतु दिनांक 10.04.2023 को नगर निगम कटनी के वार्ड क्रमांक-14 से अरूण पाठक, वसूलीकर्ता कु. पूजा गौतम, आउटसोर्स कु. शुभांसी, आउटसोर्स विनय रंजन सेन वार्ड क्रमांक 43 से मनोज किशन प्र. वार्ड दरोगा एवं दल प्रभारी, शैलेन्द्र कुण्डेट, वसूलीकर्ता, राजुल श्रीवास आउटसोर्स , असलम साबरी, आउटसोर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सुपरवाइजर, वार्ड क्रमांक 02, 13, 33 एवं 42 से श्रीमति अनुपना आटे, श्रीमति अर्चना जैन, कु0 रीता महाजन, श्रीमति प्रभावती निषाद नगर परिषद बरही के वार्ड क्रमांक 01, 6, 12 एवं 13 से आगनवाड़ी कार्यकर्ता जहांआरा तबस्सुम पूर्णिमा कचेर, माधुरी विश्वकर्मा एवं संगीता सोनी नगर परिषद कैमोर से शिव कुमार द्विवेदी – शिविर प्रभारी, पार्वती नायडू एवं नरेश सोनी – स्थाई कर्मी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा- के ग्राम पंचायत गुडा के सचिव सैयद अहमद नोडल अभिकारी दीपक राहंगडाले जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत इमलिया से इंद्र कुमार पटेल सचिव एवं राजेश राय ग्राम रोजगार सहायक, अजय तिवारी सचिव ग्राम पंचायत जुहली, रामदयाल सोनी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बंडा नगर परिषद बिजयराघवगढ से राजेन्द्र सिह गौंड –भृत्य, देवदास नामदेव – दैनिक कर्मी जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत सिंदूरसी से धीरेंद्र सिंह बागरी स. सा. सु. अधिकारी, राजभान हल्दकार सचिव एवं लाल सिंह पटेल ग्राम रोजगार एवं संध्या चौबे, आंगनबाडी कार्यकर्ता कौडिया, सरजू प्रसाद श्रीवास-प्रस्फुटन समिति पंचायत नीम, प्रमोद सोनी हल्का खिरहनी जनपद पंचायत रीठी के ग्राम पंचायत जनपद देवगांव से सचिव महेश चक्रवर्ती, ग्राम रोजगार सहायक आशीष बक्शी, सरपंच- अक्षय कुमार राय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बबली बर्मन एवं अंजू मिश्रा नोडल अधिकारी अजीत सिंह, पीसीओ- मनोज परोहा, जनपद पंचायत बडवारा के ग्राम पंचायत खितौली से सचिव- दिनेश यादव, ग्राम रोजगार सहायक – देवानंद रजक, आंगनबाडी पर्यवेक्षक- श्रीमति रोशनी गुप्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता- श्रीमति सुषमा सिंह, श्रीमति सीता रानी एवं श्रीमति कविता गुप्ता जन अभियान परिषद- मनोज तिवारी जनपद पंचायत विजयराघवगढ के ग्राम पंचायत कारीतलाई से सचिव- ध्यानलाल साहू ग्राम रोजगार सहायक-शिववरण जायसवाल आंगनबाडी कार्यकर्ता- श्रीमती अनीता चौधरी एवं श्रीमती अर्चना पटेल कोटवार- अमरनाथ उक्त सभी को