कटनी (10 अप्रैल ) – जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला नें बताया कि रसोई गैस का व्यवसायिक उपयोग किये जानें की शिकायत प्राप्त होनें पर की जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा बड़वारा क्षेत्र में संचालित होटल प्रतिष्ठानों की जांच की गई।
जांच के दौरान असाठी जलपानगृह, हरिओम स्वीट्स सेंटर, संदीप स्वीट्स एवं बाबाराजा रसगुल्ला विलायतकला में घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध प्रकरण निर्मित किये गये प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किये गये।
जिला अपूर्ति अधिकारी श्री शुक्ला नें बताया कि जिले मे रसोई गैस का व्यवसायिक दुरुपयोग रोकने हेतु इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। आपने जिले के सभी होटल संचालकों से अपने प्रतिष्ठानों में व्यवसायिक गैस सिलेण्डर का ही उपयोग करने का आग्रह किया है।