भारतीय किसान संघ तहसील इकाई सिराली द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2023 को जिलाधीश महोदय के नाम सिराली तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन जिसमें संगठन द्वारा बताया गया कि पिछले 6 दिनों से हरदा मुख्य नहर चैन क्रमांक 3008 एलवीसी पर नहर विभाग द्वारा तय मापदंड से बहुत कम मात्रा में पानी चल रहा है जिसके परिणाम स्वरूप माचक नहर पर इसका बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ा है माचक नहर मे नहर विभाग द्वारा घोषित कमांड एरिया तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है अगर आगे भी यही स्थिति बनी रही तो माचक नहर से संबंधित किसानों के मूंग की फसल खराब होने की आशंका है जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन एवं नहर विभाग की रहेगी इस स्थिति को दो दिवस के अंदर प्रशासन द्वारा ठीक नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन एवं प्रशासन की रहेगी इस दौरान मुख्य रूप से प्रांतीय सदस्य शैतान सिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण कुशवाहा ,जिला सदस्य विनय पटेल, तहसील मंत्री विजेश मुकाती, सदस्य दिनेश खरवारे एवं अन्य किसान उपस्थित रहे
सिराली से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट