संवाददाता-भूनेश्वर केवट
आज दिनाँक 10.04.2023 को पुलिस कंट्रोल रूम मण्डला में पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा द्वारा जिले की समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस), सहित समस्त थाना प्रभारी एवं कार्यालय के शाखा प्रमुख उपस्थित रहें।
श्री सकलेचा द्वारा लंबित अपराधों की समीक्षा कर सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये तथा अपराधों का त्वरित निकाल किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित थाना प्रभारियों को जुआ-सट्टा, अवैध परिवहन, अवैध शराब निर्माण तथा विक्रय एवं अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के कडे़ निर्देश दिये हैं। जिले में हुए रोड़ एक्सीडेंट की समीक्षा करते हुए दुर्घटना स्थलों को चिंहित कर आवश्यक सुरक्षा उपाय किये जाने एवं जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में घटित नाबालिक/बालिकाओं के गुम/अपहरण के मामलों में तत्काल कार्यवाही करते हुए दस्तयाब किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही वारंट की तामिल हेतु अभियान चलाकर वारंटियो की तलाश/गिरफतारी कर वारंट तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों से शांति समिति की बैठक समय समय पर आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर होने वाली शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये शिकायत का संतुष्टीपूर्वक निकाल हेतु निर्देशित किया गया।
*अपराध समीक्षा में निम्न बिंदुओं पर रही प्रमुख चर्चा:-*
पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने अनुविभागीय अधिकारी/थाना प्रभारी को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र/थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, अवैध शराब विक्रय जुआ सटटा, नशा पर प्रतिबंध लगाये। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।
• एस0सी0एस0टी0 एक्ट के अपराधों, पाक्सो एक्ट के अपराधों के समय में निकाल एवं लंबित राहत प्रकरणों को समय सीमा के अंदर निकाल करने के साथ ही प्रत्येक अपराध एवं राहत प्रकरण की समीक्षा की गई।
* धोखाधड़ी के प्रकरणों की समीक्षा कर समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को लंबित प्रकरणों की निकाल हेतु निर्देशित किया गया।
• पुलिस मुख्यालय की मंशानुसार जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित करने एवं संबंधित नोडल अधिकारियों को कार्यवाही करने पर चर्चा की गई।
• पुलिस अधीक्षक ने जनसामान्य की शिकायतें जो सी0एम0 हेल्पलाईन के माध्यम से की जाती है उनके उचित एवं वैधानिक निराकरण हेतु आदेशित किया एवं लंबित शिकायतों की स्थिति एवं फरियादी को न्याय दिलाने तथा शिकायतों का वैधानिक निराकरण हेतु समीक्षा की।
• पूर्व के वर्षों के लबिंत अपराधों व लंबित गंभीर अपराधों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित एवं न्याय संगत कार्यवाही करने हेतु एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम अहसास के बेहतर प्रचार प्रसार करने हेतु थाना स्तर पर महिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया।गया।
अपराध समीक्षा उपरांत जिले में अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारी चौकी, प्रभारी की पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा भी की गई ।