ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद नामदेव के नेतृत्व में स्थानीय नजरबाग मन्दिर में आयोजित की गई जिसमें स्थानीय मांगो के निराकरण के साथ पुरानी पेंसन बहाली सहित क्रमोन्नति की मांग के निराकरण की रूप रेखा बनाई गई आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के नेतृत्व में 27 अप्रेल को भोपाल में हाने वाले सम्मेलन की सफलता के लिए 16 अप्रेल को भोपाल में समस्त जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियो सक्रिय सदस्यों की बैठक आहुति की जा रही है इस बैठक में जिले के समस्त पदाधिकारी सम्मलित होंगे। जिला स्तरीय मांगो के निराकरण के लिए संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे मांग की गई की विकास खंड कार्यालय का आहरण संबंधी कार्य अन्य बिभाग के कर्मचारी से कराए जाने पर विभाग की योग्यता पर उंगलिया उठा रही है साथ मे विभाग में भ्रटाचार को बढ़ावा मिल रहा है इसलिए विकास खंड के कर्मचारियों से ही उक्त कार्य कराया जाए । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की समस्त कर्मचारियों की बेतन का भुगतान 1 से 5 तारीख तक कर दिया जाए । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की खरगापुर संकुल के कर्मचारियों की तीसरी क़िस्त का भुगतान तत्काल कराया जाए । ज्ञापन में माँग रखी गई की अध्यापक शिक्षक सम्बर्ग की बरिष्ठता सूची में सुधार कर सही बरिष्ठता सूची जारी की जाए। जिला शिक्षा अधिकारी शक्तिं खरे ने ज्ञापन प्राप्त कर अगले माह से 1 से 5 तारीख तक बेतन का भुगतान कराने का आस्वासन सहित सभी मांगों का निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया । पूरी आज़ाद टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट