रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर शराब विक्रय पर प्रतिबंध होने के बावजूद सड़क किनारे चखने की दुकानों पर, अंडे की दुकानों पर गुमटियों में अवैध रूप से शराब बिकने और पिलाए जाने की खबरों को सोशल मीडिया पर प्रमुखता से उजागर किया गया, इस पूरे मामले को जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने गंभीरता से लेते हुए विभाग के जवाबदार फील्ड अधिकारियों को टीम सहित कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके बाद आबकारी टीम ने संभावित स्थलों पर छापामार कार्यवाही कार चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नर्मदापुरम शहर में कृषि मंडी गेट के पास अंडे की दुकान पर अवैध रूप से मदिरा विक्रय की सूचना पर आबकारी दल द्वारा छापामार कारवाही कर 20 पाव देसी सादा शराब की जप्ती बनाकर आरोपी शशिकांत पिता गुलाब केवट पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया | आरोपी अंडे की दुकान की आड़ में मदिरापान एवं मदिरा का अवैध विक्रय करवाते हुए पाया गया । आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरापान अथवा मदिरा विक्रय करवाते हुए पाए जाने पर कठोर कार्यवाही या निरंतर जारी रहेंगी।