रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। ट्रैफिक टीआई उमाशंकर यादव के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 15 ई-चालान बनाए गए जो नोटिस के माध्यम से संबंधित तक पहुंच जाएंगे। यातायात पुलिस द्वारा बाजार में अवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा कराया गया । वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते हुए हैं लोगो पर भी चैकिंग के बाद कार्रवाई की गई। सभी ऐसे लोगो को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिए कि संपूर्ण शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनके माध्यम से भी अब ई चालान की कार्रवाई भी की जा रही है जो नोटिस के माध्यम से संबंधित तक पहुंच जाएगी । एवं यातायात थाने में चालान जमा कराया जाएगा। यातायात थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने सभी आम नागरिक से यातायात के नियमों का पालन करें और चालानी कार्रवाई से बचें और पुलिस को सहयोग प्रदान करें की अपील की गई है।