रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा । सिवनी मालवा का सुप्रसिद्ध श्री भिलट देव मेला 4 अप्रैल से शुरू हो चुका है। सिवनी मालवा शहर के साथ आसपास के ग्रामीण मेले में प्रतिदिन आ रहे हैं। मेले में भीड़ भाड़ देखी जा रही है इस बीच शनिवार रात्रि सिवनी मालवा के प्रेस फोटोग्राफर पंकज वर्मा की बाइक हीरो होण्डा सीडी डीलक्स M.P. 05 M B 7125 भिलट देव मेले से चोरी हो गई जिसकी सूचना उन्होंने सिवनी मालवा थाने में दी। निश्चित रूप से भीड़-भाड़ वाले श्री भिलट देव मेले में बाइक चोर सक्रिय हैं जो भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देते हैं। सिवनी मालवा में पूर्व में भी भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा एवं पंजाब नेशनल बैंक में किसी महिला द्वारा ब्लेड से एक बुजुर्ग महिला का झूला पर्स काटकर नगद राशि की चोरी कर चुकी है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। केवल सीसीटीवी फुटेज से महिला द्वारा चोरी करने की जानकारी मिली। बाइक चोर हो या अन्य चोर गिरोह सिवनी मालवा नर्मदापुरम के अलावा अन्य जिलों से तार जुड़े होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । अब देखना है कि यह गिरोह कब पुलिस की गिरफ्त में आते हैं ?? वही सावधान और सुरक्षित रहे, क्योंकि मेले मैं असामजिक तत्व सक्रिय है, क्योंकि जो सभी पत्रकारों और नेताओं के लिए फोटो खींचने का काम करते है उनकी ही बाइक सुरक्षित नही रह पाई तो आम लोगो का क्या होगा। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है की कोई लड़की भी मोबाइल चोर सक्रिय है इसलिए विशेष सावधानी की जरूरत है।
भीलट बाबा मेले में पार्किंग का ठेका मनमाफिक राशि ले रहे हैं–
सिवनी मालवा तहसील में विख्यात भीलट बाबा मेले में किसान आमजन प्रसाद चढ़ाने जाते हैं लेकिन मेले में वाहनों वालों से मनमाफिक अडीबाज कर राशि वसूली जा रही है
सिवनी मालवा अनुविभागीय अधिकारी ओर पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए ओर पार्किंग व्यवस्था की सूची लगाना चाहिए वहां पर तैनात लोगों के नाम स्थानीय पुलिस को रिकार्ड में दर्ज करना चाहिए मेले में आमजन के साथ अभद्रता व्यवहार करने वाले शराब के नशे में घूमने वालो पर कार्रवाई होनी चाहिए । डीएस चौहान पत्रकार हरदा ने बताया की मेले में पार्किंग ठेका की जांच होना चाहिए??