रिपोर्टर शैलेष पाठक
कटनी में सूरज पांडे पर उसके दोस्त के कट्टे से चली थी गोली। पुलिस को गुमराह करने दोस्त ने रची लूट की कहानी।
सतना जिले के झुकेही में हुई थी वारदात।
कटनी पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा।
सतना जिले के झुकेही मैं स्थित भैरवनाथ ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी 22 वर्षीय सूरज पांडे पिता भीम पांडे पर लूट के इरादे से नहीं बल्कि उसके ही दोस्त गौरव रितिक
पांडे पिता नागेंद्र प्रसाद पांडे 21 वर्ष के कट्टे से गोली चली थी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन ने शुक्रवार को कंट्रोल रूम में आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रितिक पांडे अपने कट्टे को दोस्त सूरज के सामने लहरा रहा था। उसी समय कट्टे से गोली
चली जो उसके पेट में लगी है। एसपी ने बताया कि घटना को छिपाने ट्रांसपोर्ट के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे और कट्टे को झुकेही के पास गौरव ने छुपा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बॉक्स और अवैध देसी कट्टा बरामद कर लिया है। घायल सूरज पांडे का एमजीएम हॉस्पिटल में उपचार जारी है।