रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय पर एसडीओपी पराग सैनी, ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा और सिटी कोतवाली टीआई विक्रम रजक के नेतृत्व में शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एसपी कार्यालय चौराहे पर संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान चार पहिया वाहन चालक भी अपने वाहनों को अन्य दिशा की ओर मोड़ कर ले गए। एसडीओपी पराग सैनी और ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से एसपी आफिस पर वाहन चेकिंग की गई और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुध्द कार्यवाही की गई। सिटी कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में यातायात पुलिस द्वारा 52 एवं कोतवाली पुलिस द्वारा 22 कुल 74 वाहन चालकों का चालान किया जाकर जुर्माना राशि 24,100 रुपये वसूल किये गए।
एसडीओपी एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर और वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर यह चालानी कार्यवाही की गई है यह जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा जांच अभियान में ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा और सिटी कोतवाली टीआई विक्रम रजक के साथ पूरी टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। एसपी ऑफिस चौराहे को जांच बिंदु का केंद्र बनाया गया क्योंकि यहां से निरंतर छोटी उम्र के लड़कों द्वारा अंधी रफ्तार से बाइक दौड़ाने की शिकायतें मिल रही है। अतः सभी अभिभावकों को आगाह किया जाता है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को दो पहिया वाहन चलाने को ना दें एवं यातायात नियमों का पालन करें जिससे सभी सुरक्षित रहे।