रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम झकलाय में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं बीएचआरसी ग्रुप ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में मरीजों को निःशुल्क परामर्श देने के साथ ही बीपी, शुगर, वजन, पल्स आदि की जांच भी निःशुल्क की गई। शिविर के दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा बीएचआरसी पालीक्लीनिक एवं सोनोग्राफी सेंटर(बघेल हास्पिटल) सिवनी मालवा के डॉ पूनम सिंह राजपूत ने बीपी, शुगर के नियमित परीक्षण कराने की बात कही ताकि असमय आने वाली गंभीर बीमारी से बचा जा सके। आयुष्मान कार्ड में आ रही तकनीकी समस्याओं पर बताया कि हितग्राही अपने आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी तथा आधार कार्ड इन तीनों में नाम, उम्र व पता की जानकारी एक जैसी करवाएं जिससे कि जरूरत पड़ने पर योजना का लाभ लेने से वंचित ना हो पाए। साथ ही नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने, साफ-सफाई बनाए रखने, पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने की बात कही। स्वास्थ्य परीक्षण में डॉ आदर्श शुक्ला, डॉ नितीश बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील साध, सरपंच प्रेमनारायण रघुवंशी, उपसरपंच अनिल लौवंशी, रामेश्वर सेठ, संजीव वर्मा, चरणसिंह वर्मा, दिलीप सिंह, ललित सोनी, हरिओम सराठे, रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा बीएचआरसी ग्रुप के ईश्वर विश्नोई, पीयूष राठौर, देशबंधु मराठा, आनंद लौवंशी, सुरभी राठौर, नंदनी लौवंशी व अन्य उपस्थित रहे।