मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रविष्टि न किये जाने हेतु अवकाश दिवस निर्धारित
शासन के निर्देशानुसार जिले में शासकीय अवकाश व पोर्टल संधारण के लिये अवकाश दिवस निर्धारित किये गये है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि माह अप्रैल में 9, 16 , 23 व 30 अप्रैल को रविवार अवकाश तथा 14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर जयंती व बैशाखी तथा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अवकाश होने के कारण इन दिवसों में पोर्टल पूर्णतः बंद रहेगा। उन्होने जिले के सभी एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के ऐसे क्षेत्र जहाँ पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नही है ऐसे शेडों एरिया से हितग्राहियों को आवेदन करवाने हेतु नजदीकी इंटरनेट कनेक्टिविटी वाली जगह पर ले जाना आवश्यक होता है। अतः शेडों एरिया में हितग्राहियों को कनेक्टिविटी क्षेत्र में लाकर आवेदन की प्रविष्टि हेतु माह अप्रैल के प्रत्येक शनिवार को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक पोर्टल चालू रहेगा। यह सुनिश्चित किया जाये कि जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी है, उन क्षेत्रों के हितग्राहियों की आवेदनों की प्रविष्टि शनिवार को न की जाये ताकि शेडों एरिया के हितग्राहियों के आवेदनों की सुगमता से ऑनलाइन प्रविष्टि की जा सके।