रिपोर्टर मृत्युंजय सिंह
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ललितपुर के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक
ललितपुर व क्षेत्राधिकारी महरौनी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी
हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 70/23 धारा 380/411
भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगणों की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना महरौनी के नेतृत्व में टीम
का गठन कर वांछित अभियुक्तगणों की तलाशी/गिरफ्तारी हेतु भ्रमण के दौरान वांछित अभियुक्तगण
1.दीपक कुशवाहा पुत्र भगवानदास उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मोहल्ला कायस्थपुरा कस्बा व थाना
महरौनी जनपद ललितपुर 2. सुरेश सेन पुत्र दीनदयाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मोहल्ला अथाईपुरा
कस्बा व थाना महरौनी जनपद ललितपुर 3. देवेन्द्र कुशवाहा पुत्र स्व. रामलाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी
मोहल्ला कायस्तपुरा कस्बा व थाना महरौनी जनपद ललितपुर को मुखबिर खास की सूचना पर आज
दिनांक 07.04.2023 को समय करीब 10.40 बजे अभियुक्तगणों को महरौनी बाईपास पर स्थित बानपुर
चौराहे थाना महरौनी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये
माननीय न्यायालय ललितपुर पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामदगी –
02 अदद लोहे की हिच व 02 अदद हत्था इण्डिया मार्का हेण्डपम्प, 02 अदद लोहे की पाइप की सॉकिट ।
गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि०/कर्म० का नाम-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार थाना महरौनी ।
2. उ. नि. महेन्द्र सिंह ।
3. हे0का0 775 अब्दुल बहीद ।
4.रि0का0 390 मुकेश कुमार