कटनी (7 अप्रैल)- ग्रीष्म काल में पेयजल संकट की समस्या का निराकरण करते हुए जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत बसाडी में नल जल योजना में सुधार, संचालन, मरम्मत एवं संधारण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला सीईओ ने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को तकनीकी मानकों को ध्यान में रखते हुए तय समय सीमा में नल जल योजना कार्य को पूर्ण कराते हुए राशि व्यय किए जाने के निर्देश दिए हैं। विदित हो कि जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत को ग्राम बसाड़ी के औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत निर्मित पेयजल की पुरानी टंकी में सुधार एवं मरम्मत की मांग की गई थी। ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेकर सीईओ ने ग्रीष्म काल में पेयजल समस्या से निजात पाने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर राशि उपलब्ध कराई है ताकि ग्राम पंचायत नल जल योजना का बेहतर रखरखाव एवं संचालन कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करा सके। ग्रामीणों ने इसके लिए जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत का आभार जताया है।