रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महासचिव बलवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में भिलट बाबा एवं भान बाबा पर नारियल एवं पुष्पमाला चढ़ाकर पोल खोल यात्रा प्रारंभ की है। इस यात्रा में तहसील कार्यालय पहुंचकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने रेत का अवैध उत्खनन, बिजली , पानी विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम अनिल कुमार जैन को ज्ञापन दिया एवं भीलट बाबा मेले में पानी का स्टाल लगाकर सिवनी मालवा क्षेत्र एवं
दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों के लिए साफ एवं स्वच्छ पानी का इंतजाम किया। दूरदराज एवं क्षेत्रवासियों को पीने के पानी की दिक्कत न हो इसलिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 13 दिन तक चलने वाले भीलट बाबा मेले पर पानी का इंतजाम किया एवं स्टाल का का शुभारंभ किया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सिवनी मालवा के सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल ग्राम भिलट देव से पोल खोलो यात्रा का शुभारंभ किया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर बलवीर सिंह तोमर ने बताया कि संपूर्ण मालवा निमाड़, बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल संभाग से कांग्रेश के 60 साल के शासनकाल एवं भाजपा के शासनकाल की पोल खोलो यात्रा निकालेंगे। उन्होंने बताया कि श्री भिलट देव बहुत पावन पवित्र भूमि हैं वहां पर हम पूजा अर्चना कर संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रत्येक गांव में घर-घर झंडा हर घर झंडा अभियान के तहत हमारे कार्यकर्ता प्रत्येक गांव एवं प्रत्येक बूथ पर घर घर जाकर 1 झंडा लगाएंगे एवं कुकु, चावल से उसकी पूजा-अर्चना कर हम संकल्प लेंगे कि आने वाले समय नवंबर दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की भूमि से हमारे आदर्श पूजनीय दादा हीरा सिंह मरकाम का सपना था कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सरकार बने। इसी सपने को साकार करने के लिए देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं पिछले 60 वर्षों तक कांग्रेसी सरकार रही एवं उसके बाद केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है गरीबों के लिए चलाई जा रही। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है एवं उनके साथ अन्याय हुआ है, बड़े पैमाने पर पूरे मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार हुआ है । इसी कारण कांग्रेस और भाजपा के भ्रष्टाचार के विरुद्ध गोंडवाना गणतंत्र पार्टी श्री भिलट देव से पोल खोलो यात्रा शुरू की है। मध्यप्रदेश के कोने कोने में जाकर हम लोगों को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री भिलट देव मेले में हजारों लाखों लोग दर्शन हेतु आते हैं लेकिन अव्यवस्थाएं व्याप्त हैं। सिवनी मालवा में विकास के नाम पर लोग तरस रहे, रेत का अवैध उत्खनन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर है, यहां कई रेत माफिया सक्रिय हैं। यहां ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत का परिवहन सहित मां नर्मदा में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। मां नर्मदा हमारी जीवनदायिनी है सत्ता की ताकत के बल पर यहां अन्याय हो रहा है।