भविष्य में भी ऐसी ही कुशल रणनीति और परिश्रम कर कराएं शिकायतों का निराकरण:- सीईओ श्री गेमावत*
कटनी, (6 अप्रैल) – सी.एम. हेल्पलाईन (181)में दर्ज शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में प्रदेश स्तर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी ग्रेडिंग के अनुसार लगातार पांचवें माह *ए- ग्रेड” के साथ जिला पंचायत कटनी को प्रथम समूह में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने अर्धशासकीय पत्र के माध्यम से तीस जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किये है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्वश्री विनोद पांडेय, के के पांडे, ज्ञानेंद्र मिश्रा, आरके दवे महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क,नोडल अधिकारी सुश्री विजयलक्ष्मी मरावी, सहायक नोडल अधिकारी योगेंद्र कुमार असाटी,जिला पंचायत के विभिन्न योजनाओं के योजना प्रभारी आशुतोष खरे, कमलेश सैनी, अभिषेक भार्गव , लेखापाल नरेश राठौर, डीईओ मोहम्मद आरिफ, डीईओ संगीता गुप्ता एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सर्वश्री अभिषेक हल्बी, भागीरथ पटेल, वर्षा जैन, अजीत सिंह ,उदयभान दाहिया, बबीता सिंह, नवीन साहू, संतोष पाठक ,नीरज जैन, श्रद्धा पांडे ,अंकित श्रीवास्तव, अखिलेश वर्मा, दीपक राहंगडाले जयलाल पांडे, शिवानंद विश्वकर्मा,भावना राय, विनोद शर्मा, राजेंद्र पटेल आदि शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि सी.एम. हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप माह फरवरी 2023 में 85.46 प्रतिशत वेटेज के साथ अनवरत रूप से पांचवें माह “ए- ग्रेड” के साथ प्रदेश स्तर पर जिला पंचायत कटनी को प्रथम समूह में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। सीईओ श्री गेमावत ने सीएम हेल्पलाइन का कार्य कर रहे अधिकारी- कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा भविष्य में भी इसी निष्ठा और समर्पण के साथ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करते हुए आमजन की सेवा निष्पादन का कार्य करते रहने की आशा व्यक्त की है । जिला सीईओ श्री गेमावत ने इस उपलब्धि को अर्जित करने में सहयोगी लोकसेवकों, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की अपार मेहनत, बेहतरीन कुशल रणनीति और टीम वर्क की भूमिका को भी दिया है।