जानकारी देते हुए बता दे कि रहटगांव के करीब से बहने वाली अजनाल नदी को इस समय ग्राम पंचायत द्वारा कूड़ा दान बना दिया है। कहने को तो ग्राम पंचायत में कचरा गाड़ी है परंतु कचरा गाड़ी से ग्राम की गलियों से कचरा इकट्ठा कर नदी में फेंक दिया जाता है। इससे नदी कूड़ा दान जैसी दिखने लगी है ।जगह-जगह कचरे के ढेर लगा दिए गए हैं ।जबकि सभी जगह स्वच्छता अभियान के नारे लगाए जा रहे हैं परंतु ग्राम पंचायत रहटगांव की पंचायत ऐसी है जहां स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । रहटगांव ग्राम पंचायत में सरपंच और उपसरपंच दोनों महिलाएं है।हमेशा सरपंच पति द्वारा ही पंचायत के कार्य में हस्तक्षेप किया जाता है। अजनाल नदी जोकि रहटगांव की जीवनदायिनी नदी मानी जाती है इसे कूड़े का ढेर बनाने में ग्राम
पंचायत द्वारा कोई कसर छोड़ी नहीं गई।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट