कटनी (4 अप्रैल) – आर्थिक तंगी विलक्षण प्रतिभा की प्रगति की राह में बाधा नहीं बनेगी। उक्ताशय का वादा विलक्षण प्रतिभा की धनी 5 वर्षीय श्रीजा से मिलकर कलेक्टर अवि प्रसाद ने किया और उसके बेहतर शिक्षण की व्यवस्था के निर्देश वार्डस्ले स्कूल कटनी के प्रिंसिपल को दिए।
नन्ही श्रीजा ने कलेक्टर को सुनाए गीता के श्लोक
बरगवां निवासी 5 वर्षीय श्रीजा की तीव्र स्मृति और आर्थिक तंगी की वजह से उसकी शिक्षा में आ रही बाधा के संबंध में जानकारी लगने पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने श्रीजा से कलेक्टर कार्यालय में मुलाकात की। अपनी मां श्रीमती लकी अग्निहोत्री, पिता उमाकांत अग्निहोत्री और बुआ कल्पना दुबे के साथ कलेक्टर श्री प्रसाद से मिलने पहुंची श्रीजा के बारे में उसके अभिभावकों ने बताया कि इतनी कम उम्र होने के बावजूद श्रीजा को भगवान श्रीराम की वंशावली, गीता के श्लोक, श्रीरामचरितमानस की चैपाई, कबीर के दोहे,
60 देशों की राजधानी, भारत के सभी राज्यों की राजधानी, श्री राम स्तुति, हनुमान चालीसा, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, झांसी की रानी कविता कंठस्थ याद है। श्रीजा ने कलेक्टर श्री प्रसाद को गीता के श्लोक और श्री रामचरितमानस की चैपाई सुनाई।
कलेक्टर हुए प्रभावित
श्रीजा की तीव्र स्मृति से कलेक्टर श्री प्रसाद काफी प्रभावित हुए और उसे उपहार स्वरूप पुस्तकें भेंट की। साथ ही उसके अभिभावकों को आश्वस्त किया कि आर्थिक तंगी श्रीजा के शिक्षण की राह में बाधा नहीं बनेगी। श्रीजा की शिक्षा व्यवस्था के लिए वार्डस्ले स्कूल के प्राचार्य अतुल अब्राहम को निर्देशित करने हुए कोई भी परेशानी आने पर अवगत कराने कहा। जिस पर श्रीजा के अभिभावकों ने कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया।
फोटो –