कटनी – मुख्यमंत्री लाडली योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का भली-भांति परीक्षण करते हुए पोर्टल पर ऑनलाइन किए जाने की शत प्रतिशत कार्यवाही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने सोमवार को बडवारा विकासखंड के ग्राम भदोरा नंबर 1, अमाड़ी, सुड्डी और पिपरिया कलां ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारी कर्मचारियों को दिए। इसके बाद जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने विकासखंड विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत पथरहटा, सिंगोड़ी और परसवारा में आयोजित विशेष कैंपों का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। सीईओ ने कहा कि लंबित पात्र महिला हितग्राहियों के आवेदन पत्रों में आवश्यक दस्तावेज संलग्न करते हुए उन्हें हितलाभ प्रदान कराए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। इस बात का भली-भांति परीक्षण करें कि कोई भी पात्र लाडली बहना लाभ से वंचित ना रहे और अपात्र को लाभान्वित नहीं किया जाए । यदि ऐसी कोई स्थिति संज्ञान में आती है तो कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इस दौरान सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायकों से लक्ष्य के विरुद्ध किए गए कार्य के संबंध में जानकारी ली एवं शीघ्र लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु सायंकाल विशेष कैंप आयोजित कर और घर घर जाकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन पत्रों को प्राप्त कर प्रविष्टियां पोर्टल पर दर्ज कराएं। भ्रमण के दौरान श्री गेमावत ने कैंपों में उपस्थित लाडली बहनों से संवाद किया। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों से बहनों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीईओ ने सख्ती से कहा की यह राज्य शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में क्रियान्वयन किए जाने वाली अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, निर्देशों की अवहेलना अथवा कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भ्रमण के दौरान जनपद बड़वारा के सीईओ के के पांडेय, सीएम रिसर्च एसोसिएट सुदीप सहाने एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।