कटनी (03 अप्रैल ) – शासकीय महाविद्यालय बरही के प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन और, दल प्रभारी डॉ. आर. जी. सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के स्नातकोत्तर संकाय के विद्यार्थियों का दल अकादमिक गुणवत्ता में वृद्धि के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण के लिए राजस्थान के जयपुर रवाना हुआ।
, भ्रमण दल ने जयपुर पहुंचकर जयपुर के साथ आस -पास के विभिन्न स्थानों जैसे हवा महल, जंतर मंतर, बिरला मंदिर, आमेर किला आदि स्थानों का भ्रमण कर वहां के ऐतिहासिक एवं भौगोलिक महत्व को जानकर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया ।जो कि निश्चित रूप से विद्यार्थियों के शैक्षणिक कौशल और ज्ञान की वृद्धि में सहायक होगा।, भ्रमण दल मे विद्यार्थियों के साथ वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर. के. त्रिपाठी, डॉ आर जी सिंह, डॉ रश्मि त्रिपाठी, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, मनीष मिश्रा, पुष्पेंद्र तिवारी, पवन दुबे, अनीता सिंह, आशीष तिवारी आदि स्टाफ सम्मिलित हैं।
शैक्षणिक भ्रमण के सफल संपादन हेतु प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा, डॉ एस एस धुर्वे, डॉ अरविंद सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ के के निगम, डॉ मंजुलता साहू, डॉ. राकेश दुबे, डॉ शिवानी बर्मन, रूपा शर्मा, श्री मनोज कुमार चौधरी, संतोषी तिवारी, दीपेंद्र चतुर्वेदी, कैश अंसारी, रावेंद्र साकेत, मिनी तुमराली, सोनम पाण्डे, चंद्रभान विश्वकर्मा, महिमा तिवारी, अजय सेन, सतीश विश्वकर्मा रवि साहू तथा स्टॉफ के सभी सदस्यो ने शैक्षणिक भ्रमण दल प्रभारी, सदस्यों एवं विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।