कटनी ( 03 अप्रैल )- लाडली बहना योजना की प्रक्रिया के लिए जिला के ग्रामीण अंचलों की लाडली बहनों को अब भटकना न पड़े, इसके मद्देनजर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा आधार सेवा को जिले के लोक सेवा केन्द्र से प्रारंभ कराया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के तीन लोक सेवा केंद्रों कटनी ग्रामीण, विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा के लोक सेवा केंद्रों में आधार सेंटर प्रारंभ हो गए हैं। साथ ही बड़वारा और स्लीमनाबाद में तकनीकी समस्या का निराकरण होते ही इन लोक सेवा केंद्रों में भी आधार सेंटर शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त 4 अन्य लोक सेवा केंद्रों की आईडी शासन स्तर से प्राप्त होते ही वहां भी यह सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी।
भ्रमण दौरान कलेक्टर के संज्ञान में आई थी समस्या
कलेक्टर अवि प्रसाद के भ्रमण के दौरान यह संज्ञान में आया कि लोक सेवा केंद्रों में आधार पंजीयन एवम् अपडेशन सेवा बंद पड़ी है तथा लगातार पत्राचार के बाद भी ये सेवा प्रारंभ नहीं हो पा रही है। जिसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लोक सेवा केंद्रों से आधार सेवा प्रारंभ कराने के लिए शासन स्तर पर निर्णायक प्रयास करते हुए राज्य लोक सेवा