कटनी ( 03 अप्रैल )- कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन प्रक्रिया और ई-केवायसी से संबंधित नारों के लेखन से गांव-गांव में जन- जागृति का वातावरण बना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि नारा लेखन से लाड़ली बहना योजना के प्रति लोगों में जनचेतना बढ़ी है। ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र और गांव में सहज दृष्टव्य स्थलों की दीवारों में योजना की प्रक्रिया ई-केवायसी कराने के तौर -तरीकों की जानकारी दी जा रही है।
विकासखंड रीठी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि दीवार लेखन की वजह से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाता पासबुक आदि की जानकारी लोगों को सहजता से मिल पा रही है।