रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकार गंज क्षेत्र ग्राम सभा नौडीहा में दो भाइयों का सोमवार को लगभग दोपहर के 2:00 बजे दो सगे भाइयों का संदिग्ध परिस्थिति में मिट्टी के घर में आग लगने से गृहस्त सामान जलकर राख हो गया
अख्तर पिता स्वर्गीय तपसूल की पत्नी सबीना बानो ने 2:00 बजे के लगभग घर से कुआं के पास पानी लाने गई थी इसी उपरांत सबीना बानो ने मिट्टी के कच्चे मकान पहुंची तो जल रहा था
गांव वालों ने अथक प्रयास करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाए ग्रस्त का सामान जलकर राख हो गया
उसके बगल में उनके बड़े भाई मुमताज आग लगने से गृहस्थ का सामान इनका भी जलकर राख हो गया
दोनों भाई मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं
मुमताज ने तहसील प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है