मयंक जैन जबेरा – विश्व में अहिंसा का संदेश देने वाले,जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव जयंती जबेरा नगर में बड़ी ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाई गई। महावीर जयंती के एक दिन पूर्व युवाओं द्वारा अहिंसा बाइक रैली नगर भ्रमण हेतु निकाली।वहीं सोमवार को महावीर जयंती के सु अवसर पर सुबह प्रभात फेरी गाजे बाजे के साथ निकालने उपरांत श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर में शांति धारा,श्री वर्धमान विधान का आयोजन किया गया। वहीं दोपहर में नगर में भव्य श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें पालकी में श्री जी को विराजमान कर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा श्रीफल अर्पित कर घर घर आरती की। यह शोभायात्रा जैन मंदिर जबेरा से पुराना बाजार, नया बाजार ,श्रीराम चौराहा, महावीर चौक होते हुए बस स्टैंड, कॉलेज परिसर तक पहुंची। शोभायात्रा के नगर भ्रमण उपरांत पुन मन्दिर में अभिषेक,शांतिधारा का धर्मलाभ श्रद्धालुओं ने लिया।
महावीर जयंती पर सभी घरों में रंगोली व मंदिर जी में आकर्षक साज-सज्जा देखने योग्य थी ।युवाओं ब पाठशाला परिवार की दीदियों द्वारा उत्साह पूर्वक जमकर नृत्य किया। इसके उपरांत शाम को महा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महावीर जयंती पर्व पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा मांग की गई थी कि विश्व को अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी के जन्म उत्सव पर ग्राम में मीट मार्केट बंद रखा जावे। जिस को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी इंद्रा सिंह,प्रधान आरक्षक सतीश नामदेव ब समस्त स्टाफ के द्वारा ग्राम में मीट दुकानों को बंद करवाया गया व लोगो को अहिंसा का संदेश दिया। शोभायात्रा में सकल दिगंबर जैन समाज सहित अनेकांत विधापाठशाला परिवार ब बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। शोभायात्रा को व्यवस्थित बनाने पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थि ति होने से यातायात व्यवस्था भी अच्छी बनी रही।