गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा:- संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम् प्रभावक शिष्या आर्यिका माँ अनंत मति माताजी ससंघ के सानिध्य में भगवान महावीर का जन्मकल्याण महोत्सव बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया गया। जन्महोत्सव के उपलक्ष में सकल जैन समाज के द्वारा एक भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। चल समारोह श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर धूसरपूरा से प्रारंभ होकर, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर गांधी चौक से सावरकर चौक, जय स्तंभ चौक, सुभाष चौक, मिल रोड होते हुए महावीर विहार पहुंचा। विमान जी चल समारोह में क्रमशः ऐरावत हाथी अश्व रथ, अष्ट प्रातीहार्य , पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा तैयार की गई सुंदर झांकीयां, झांकियों के पीछे भजन मंडली , उसके बाद बालिका मंडल एवं महिला मंडल द्वारा दिव्य घोष के साथ आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं । महिला मंडल के पीछे अनंत मति सहित 12 आर्यिका माता जी चल समारोह को सुशोभित कर रही थीं।
आर्यिका माता जी के बाद चल समारोह में नगर के सभी प्रमुख सेवादल के युवा अपने अपने दिव्यघोषो से नगर को गुंजायमान कर रहे थे। सेवादल के पीछे भगवान महावीर चांदी की पालकी में विराजमान होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकले। सभी पुरुष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया साड़ी पहनकर चल समारोह में सम्मिलित हुई। नगर के प्रमुख मार्गो एवं प्रमुख चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया। सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने अपने-अपने घर के बाहर निकलकर विमान में विराजमान भगवान महावीर की आरती एवं बंदना की। रघुकुल युवा परिषद सहित कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने जुलूस में सम्मिलित धर्मावलंबियों का जलपान से स्वागत किया। स्थानीय विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने चल समारोह में सहभागिता की। चल समारोह का समापन स्थानीय महावीर बिहार प्रांगण में किया गया। महावीर विहार पहुंचे सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को माताजी की मंगल देशना सुनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। प्रवचन के उपरांत भगवान महावीर के मस्तक पर अभिषेक एवं शांति धारा करने का सौभाग्य उपस्थित जन समुदाय को प्राप्त हुआ। दोपहर में स्थानीय जय स्तंभ चौक पर श्री आदिनाथ त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर के तत्वधान एवं सकल जैन समाज के सहयोग से मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया । रात्रि में 108 दीपको से भगवान की महाआरती एवं बधाई गीत का आयोजन हुआ। और नगर की सभी पाठशालाओं के छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं द्वारा आकर्षक नाटय प्रस्तुति दी गई।