नई शराब नीति के तहत 1 अप्रैल से बंद हुए अहाता बार,चखना दुकानें हुई गुलजार, हुआ वीडियो वायरल, ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा बिल, कीमतों को लेकर सुरा प्रेमियों में असमंजस…..?
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। 1 अप्रैल से बंद हुए अहाता बार उसके बाद शराब दुकान के बाजू से चखना बार हुए गुलजार। शराब दुकान के आसपास पी रहे शराब । बाबई रोड पर पेट्रोल पंप के बाजू में संचालित है शराब दुकान। शराब दूकान के बाजू बैठकर शराब पीते का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल । जबकि पूरे प्रदेश में 1 अप्रैल से अहाता बार सहित शराब दुकान में आसपास शराब नहीं पिला सकते हैं केवल शराब दुकान से शराब बेची जा सकती है ।लेकिन आज 2 अप्रैल को इटारसी सड़क किनारे नहर किनारे लोगों का जमावड़ा शराब पीते देखा गया। सूत्रो की माने तो चखना की दुकानों के आसपास शराब पी जा रही है ।
वही बाबई रोड के पास वायरल वीडियो बताता है कि शराब दुकान के बाजू से शुराप्रेमी अहाता बार बंद होने के बाद भी कोई नियम कायदे इन पर नहीं है जो यह शराब दुकान के बाजू में खुलेआम शराब पीते दिख रहे हैं?जिम्मेदार हैं बेखबर वही 1 अप्रैल से शराब के रेट में भी वृद्धि हो गई है लेकिन शराब दुकान संचालक ने किसी प्रकार की वृद्धि दर की लिस्ट अपडेट नहीं की है, न ही संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने को तैयार है ? जिला मुख्यालय के आबकारी उपनिरीक्षक फौजदार ने बताया कि नए ठेके हुए हैं , रेट का निर्धारण नहीं हुआ है ,ठेकेदार शायद एमआरपी पर बेच रहे होंगे? वही शराब दुकान पर सुरा प्रेमियों को बिल नहीं दिए जाने की बात के विषय पर उन्होंने कहा है कि इसकी जानकारी लेंगे। वही इटारसी रोड स्थित शराब दुकान संचालक के कर्मचारी ने बताया कि बिलिंग मशीन खराब है और अभी एमआरपी पर शराब बेची जा रही है । वही शराब खरीदने वाले असमंजस में है और वृद्धि हुई रेट के अनुसार शराब खरीदने को मजबूर है??