राष्ट्रीय सहकारी संघ दिल्ली के सहयोग से महिला सहकारी समिति,स्व. सहायता समिति की अध्यक्ष एवं सदस्य हेतु रोजगारोन्मुखी ( ज्वेलरी बनाना) कार्यशाला का आयोजन रखा गया जिसमें समूह की महिलाओं को ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया ।
अवंतिका साख सहकारिता समूह भोपाल द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम पर्यावरण केंद्र पर रखा गया । जिसमें रहटगांव तहसील के आसपास की स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थिति हुई ।
भोपाल से आई आशा सेंगर द्वारा समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में महिलाओं को ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें सभी महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षण में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी रोजी-रोटी बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण में हिस्सा लिया और सभी ने अपने अपने हिसाब से इस कार्य में हिस्सा लेने का वचन दिया। इसमें मुख्य रूप से आशा सेंगर भोपाल, श्रीमती सपना अग्रवाल, श्रीमति ममता राठौर, श्रीमति सविता शर्मा, श्रीमति शुशीला राठौर श्रीमति भूरी उईके, ज्योति मालवीय, श्रीमती वंदना कुशवाह, श्रीमती कैलाशी गौलान और भी स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही ।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट