गंज बासौदा से मुकेश चतुरवेदी
आज 1 अप्रैल से प्रदेश में वित्त वर्ष शुरू होने के साथ शराब नीति में परिवर्तन भी किया गया है प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की नई दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन सांची रोड स्थित अग्रवाल एकेडमी के नजदीक जो बाईपास होकर गुजरता है वहां एक शराब दुकान बनकर तैयार हो गई है जहां शराब भी मौजूद है यहां मौजूद कर्मचारी का कहना है कि सांची से शराब लाकर यहां रखी गई है गंजबासौदा के
कोई व्यक्ति दुकान के संचालक हैं लेकिन लाइसेंस और अनुमति के सवाल पर कर्मचारी ने चुप्पी साध ली शासन ने नए वित्त वर्ष के अनुसार सभी हाथों को बंद कर दिया किसी भी प्रकार की नई दुकान को अनुमति नहीं दी गई है लेकिन यहां खुली शराब दुकान शासन के निर्देशों को ठेंगा बता रहा है अब देखना यह होगा कि आपकारी विभाग इस दुकान पर क्या कार्यवाही करेगा और कब तक कार्रवाई हो पाएगी
Byte : गुलाब सिह, कर्मचारी