कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शनिवार को ज़िले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के ऑनलाइन पंजीयन का कार्य देखा। इसमें ग्राम पंचायत चिनकी, उमरिया, केरपानी, पिठेहरा, मुर्गाखेड़ा, अमोदा शामिल है। विदित है कि कलेक्टर सुश्री बाफना के निर्देशन में जिले में एक एवं दो अप्रैल को महाअभियान आयोजित किया गया है। इसमें ग्राम पंचायतों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि ग्राम पंचायत चिनकी में 413 आवेदनों में से 76 आवेदन भरे गये हैं। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि ई- केवायसी एवं ऑनलाइन पंजीयन के कार्य में रफ्तार कम नहीं हो। बैंकों से समन्वय स्थापित कर महिलाओं के बैंक खातों को आधार से लिंक करने का कार्य जारी रहें।
ग्राम पंचायत केरपानी में सचिव, पटवारी द्वारा बताया गया कि पंजीयन के दौरान नेटवर्क की समस्या आती है। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि नेटवर्क जहां अच्छा हो वहां केंद्र को परिवर्तित किया जायें। सर्वर व्यस्त होने के कारण पंजीयन में समस्या नहीं हो इसलिये सुबह एवं शाम के समय पंजीयन का कार्य किया जायें।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि ई- केवायसी के सत्यापन एवं फार्म भरे जाने का कार्य साथ- साथ जारी रखें। उनके द्वारा प्रतिदिन बॉटम ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों की समीक्षा की जा रही है।
नगरपालिका गाडरवारा को प्रदत्त लक्ष्य में सिर्फ 7.80 प्रतिशत की ही प्रगति पाई गई। 31 मार्च को 1083 आवेदन भरे गये थे जब्कि एक अप्रैल को यह संख्या 237 से बढ़कर 1320 हुई है। इस पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने गाडरवारा सीएमओ श्रीमती जयश्री चौहान का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh