अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल जिला कटनी द्वारा राज्य कानून प्रकोष्ठ प्रभारी समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी एवं अधिवक्ता परिषद जिला इकाई के संरक्षक अधिवक्ता बी एल यादव के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम जिला सत्र न्यायालय परिसर में उपस्थित महिला सशक्तिकरण के तहत वर्तमान समय में हो रहे अपराधों को रोकने हेतु जिला अधिवक्ता परिषद ईकाई मातृशक्तियों एवं बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने व सुरक्षित रखने हेतु विचार गोष्ठी आयोजित कार्यक्रम किया गया,। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद की महिला प्रभारी अंजूलता परौहा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परवीन खान ने की कार्यक्रम में शामिल जूनियर अधिवक्ताओं सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत वंदन सुश्री एकता बर्मन एवं प्रिया द्वारा किया गया,,, कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा किया गया, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजूलता परौहा द्वारा कहा कि महिलाओं एवं बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने उन्हें स्वयं अपने विकास व्यवस्था के द्वार खोलने होंगे,,,, एक क़दम आगे तुम बढाओगे,, तो दस क़दम मिलाकर हम चलेंगे,,,, तभी हम सब मिलकर एक सुंदर वातावरण एवं समाज कल्याण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं,,,, इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी ने बेटियों को समझाते हुए कहा कि,, हमें अपने जीवन में किसी का सहयोग निस्वार्थ भाव से एक सारथी बनकर करना चाहिए ना कि स्वार्थी बनकर किसी का सहयोग करें और समाज हित में कार्य करने पर बल दिया और कहा कि, हमारी-आपकी बेटियां कोमल अवश्य हों सकती है, लेकिन वह कमजोर कभी भी नहीं हो सकती है,बस उन्हें बड़ी ही मुश्किल राहों से क्यों ना गुजरना पड़े,,, लेकिन हार थक कर बैठना नहीं है,,बस उस परिस्थिति में डटकर मुकाबला करों, उक्त अवसर पर जिला अधिवक्ता परिषद ईकाई के महामंत्री अधिवक्ता अजय जायसवाल द्वारा सभी उपस्थित सम्मानित अधिवक्ता मातृशक्तियों, एवं परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।