कटनी टी.बी. की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित अभियान के तहत आयोजित टी.बी जागरूकता क्विज प्रतियोगिता का शुक्रवार की शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में परिणामों की घोषणा की गई। आयोजित प्रतियोगिता में कुल 5189 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता के परिणामों के घोषणा के अवसर पर नागरिक, शासकीय कर्मी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। आयोजित प्रतियोगिता में जिला सूचना अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव का विशेष तकनीकी सहयोग रहा।
घोषित प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार 10 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार अजीत कुमार वंशकार निवासी कावस जी वार्ड कटनी ने जीता और 7 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार नितिन पटेल निवासी बाकल बहोरीबंद ने जीता जबकि तृतीय स्थान पर आए राधव यादव निवसी जयप्रकाश वाड कटनी ने 5 हजार रूपये का और चौथे स्थान पर रहे सोनू विश्वकर्मा निवसी खिरहनी पिपरिया कला को 3 हजार रूपये की ईनाम राशि मिली।
पुरस्कार हेतु रेडक्रॉस को समाजसेवी सुभाष जैन एवं शुभम जैन ने दी राशि
कलेक्टर अवि प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि टी.बी क्विज प्रतियोगिता मे रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से पुरस्कार राशि प्रदत्त की जा रही है। जिसे रेडक्रॉस के सदस्य एवं समाजसेवी सुभाष जैन एवं शुभम जैन द्वारा प्रायोजित किया गया है। परिणामों की घोषण के उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा श्री शुभम जैन को रेडक्रास की मानद सदस्यता प्रदान की गई।
सांत्वना पुरस्कार के विजेता
क्विज प्रतियोगिता के प्रारंभ से ही जिला प्रशासन द्वारा 50 सांत्वना पुरस्कारों की भी घोषणा की थी। जिसमें से प्रत्येक के लिए 500 रूपये की ईनाम राशि घोषित की गई थी। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं के नाम एवं क्विज की उत्तर शीट पी.आर.ओ कटनी की फेसबुक पर उपलब्ध है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया और उनसे टी.बी. की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक, सावधान और सतर्क करने के क्षेत्र मे कार्य करने का आव्हान किया। ताकि जिले को टी.बी की बीमारी से निजात दिलाई जा सके। कार्यक्रम के दौरान विश्व टी.बी दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित की जानें वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान यशवंत वर्मा, डॉ शैलेन्द्र दीवन जिला क्षय अधिकारी सहित क्षय स्वास्थ्य समिति से आशीष केशरवानी, आशीष लोहरिया, सुनील पाण्डेय, दीपक रजक, नीरज जोशी, शुभम विश्वकर्मा तथा जिला एन.आई.सी के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
गौरतलब है कि टी.बी. जागरूकता क्विज प्रतियोगिता 17 मार्च की शाम 5 बजे से शुरू हुई थी जो 24 फरवरी की शाम 5 बजे तक चली इसमे 5189 प्रतिभागियों ने क्विज में भाग लेकर टी.बी. बीमारी के प्रति जागरूकता का परिचय देकर सामाजिक सरोकारों के प्रति सहभागिता का परिचय दिया।