कालापीपल(बबलूजायसवाल)मध्यप्रदेश में 15 वर्षों बाद कक्षा पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा 25 मार्च से प्रारंभ होने जा रही है। जिसके अंतर्गत कालापीपल ब्लॉक मे सभी शासकीय अशासकीय स्कूल के बच्चों की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो रही है।सन् 2007 के बाद दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा होगी।जिसमें कालापीपल ब्लॉक के कक्षा पांचवी के 3615 एंव कक्षा आठवीं के 3613 कुल 7228 बच्चे परीक्षा में भाग लेंगे।इस हेतु पूरे ब्लॉक में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां पर बच्चे परीक्षा देंगे, परीक्षा में पूरी पारदर्शिता के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्रध्यक्ष बनाए गए,जो परीक्षा को संपन्न करवाएंगे। परीक्षा25/3/2023 से4/4/2023 तक होगी। परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।शिक्षा विभाग परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराएगा।
उक्त जानकारी बी आर सी अशोक उपलावदिया द्वारा दी गई।