कटनी शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही अमीर गंज स्थित एमएसडब्ल्यू कचरा प्लांट का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एमआईसी सदस्य संतोष शुक्ला अवकाश जायसवाल सुभाष साहू श्रीमती बीना बैनर्जी आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे की उपस्थिति में निरीक्षण कर प्लांट प्रबंधन को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता एवं सफाई से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्पष्ट लहजे में हिदायत देते हुए एमएसडब्ल्यू प्लांट प्रबंधन को कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा यदि 1 सप्ताह के अंदर प्लांट प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान उनके द्वारा स्थानीय आम जनमानस से संवाद करते हुये जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने आश्वस्त किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद विनोद भुट्टू यादव गोविंद चावला श्रीमती सीमा श्रीवास्तव स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहायक यंत्री आदेश जैन सहित आमजनों की उपस्थिति रही