देखिए यह खास खबर*
*अपने थाना प्रभारी एवं एसपी से आंख मिचौली का खेल बिना बरिष्ठ अधिकारियों को बताय बगैर कोतवाली थाने में पदस्थ एस आई ने ठेमी थाना क्षेत्र के ग्राम मेख जाकर क्या किया बड़ा खेल*
वरिष्ठ अधिकारियों को बताना क्यों नहीं समझा जरूरी
क्या अपने ही हाथ में ले ली एस आई महोदय ने वरिष्ठ अधिकारियों की डोरी
आखिर क्या है मजबूरी
या फिर सीनाजोरी
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक महोदय विशेष ध्यान आकृष्ट करें और इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करें
पुलिस कप्तान चलाओं कमान जल्द ही लगाओ एस आई पर विराम
*एस आई अपने आप को एक निरीक्षक टीआई और पुलिस अधीक्षक से ऊपर समझते हैं क्या पूंछता है नरसिंहपुर*
कोतवाली थाना पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र में गांजे को लेकर की बड़ी कार्यवाही
*जिसकी चर्चा जिले में जोरों पर*
माना जा रहा है एक उपनिरीक्षक अंकित रावत ने अपनी टीम जो कि प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा एवं आरक्षक मनोहर कुर्मी,उमेस्वर पाठक, नीलेश दुबे, मेघराज तिवारी ने ग्राम मेख से चंदन नाम के उठाया एवं मुखवरी से की यह बड़ी कार्यवाही पर अधिकारियों को बहकाना पढ़ सकता है भारी
कोतवाली थाने में पदस्थ एस आई अंकित रावत जो कि कोतवाली थाना नरसिंहपुर में पदस्थ हैं जिन्होंने ना अपने थाने के वरिष्ठ अधिकारी थाना प्रभारी गौरव चांटे एवं ना तो पुलिस कप्तान अभीजीत रंजन को दी जानकारी
और 25 किलोमीटर दूर ठेमी थाना क्षेत्र के ग्राम मेख से उठा लाये एक गरीब लड़के को और ग्राम मगरधा में भी कुछ लोगों को पकड़ा गया था और मगरधा वाले मामले में 30 हजार रूपए देकर रफा दफा कर दिया गया है
और मेख वाले मामले में यह दर्शाया गया है कि यह मामले की कायमी कार्यवाही कोतवाली क्षेत्र के कपूरी फाटक के पास हुई है
*भ्रष्टाचार पर बार इस खबर में बड़ा पलटवार*
लेकिन नियमों की उड़ी धज्जियां *खड़े हो रहे सवालिया निशान*
*क्या कोतवाली थाना में पदस्थ एस आई विना बरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश लिए दूसरे थाना क्षेत्र में जा सकतें हैं*
देखिए जल्द ही ऐंसे भ्रष्टाचार के खिलाफ नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक महोदय जी को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए
एवं ग्राम मेख के पीड़ितों एवं परिजनों समेत ग्रामीणों ने बताया कि वह 6 लोग आये थे और सीधे घर में घुसकर हम लोगों को गालियां देने लगे सभी के मोबाइल भी उन्होंने छुड़ा लिये
और बुजुर्ग आदमी ने भी लगाये गंभीर आरोप कि मेरी गर्दन दबाते हुए उन्होंने मेरे जेब से भी पैसे निकाल लिये है और चंदन को भी साथ ले गये हैं
*सुनिए पीड़ितों की ज़ुबांनी पुलिस की दरिया दिली कहानी*
प्रेस विज्ञप्ति में एस आई महोदय यह कहना यह है
*आरोपी की घेराबंदी कर की गयी धरपकड :-* मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेचने की फिराक में कपूरी फाटक हाईवे के पास मौजूद है जो अवैध रूप से अपने पास गांजा रखा हुआ है। सूचना पर कार्यवाही करने हेतु थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर के बताए स्थान कपूरी फाटक हाईवे के पास मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार एक व्यक्ति मिला जो पुलिस स्टाफ को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ा गया व्यक्ति द्वारा अपना नाम चंदन पिता उमराव चौधरी उम्र 32 साल निवासी ग्राम मेख का होना बताया। जिसके पास से मौके पर 3 किलोग्राम गांजा अवैध प्राप्त होने पर जप्त किया गया। उक्त गांजे की कीमत करीब ₹30000 रुपए है थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 196/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।