रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन के लिए जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर 25 उपार्जन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने उपार्जन में संलग्न समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि समयसीमा मे सुगमतापूर्वक उपार्जन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चत कराएं। पंजीकृत कृषक चना उपार्जन के लिए निर्धारित उपार्जन केन्द्रों मे से किसी भी केन्द्र पर सुविधानुसार स्लॉट बुक कराकर निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर अपनी उपज विक्रय कर सकते हैं।
@ नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा तहसील में कुल 13 उपार्जन केन्द्र चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन हेतु निर्धारित किये गये है, जिसमें एस.डब्ल्यू. सी. बानापुरा गोदाम के 19 पर उपार्जन समिति विपणन सह. संस्था मर्यादित बानापुरा द्वारा उपार्जन कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार एस.डब्ल्यू.सी. 6 हथनापुर पर उपार्जन समिति से.स.स. म. चौतलाय, पंचमुखी वेयरहाऊस 5. कोठरा पर उपार्जन समिति से.स.स. मर्या. पगढाल, पारस वेयरहाऊसिंग 45 कहारिया पर उपार्जन समिति से.स.स.मर्या. भैरोपुर, मीरा एसोसिएटस दमाडिया पर उपार्जन समिति वृ.से.स.स. मर्या. रमपुरा, धनलक्ष्मी भंडारगृह 22 दमाडिया पर उपार्जन समिति से.स.स.मर्या. झकलाय, राधाकृष्ण वेयरहाऊस एण्ड इंफा -5 सोनखेडी पर उपार्जन समिति से.स.स.मर्या. दहेडी रतवाडा, सॉम्या श्री वेयरहाऊस 58 रावनपीपल पर उपार्जन समिति से.स.स. म. धामनिया, नर्मदा एग्रो पार्क 16 दमाडिया पर उपार्जन समिति से.स.स. पिपल्या कला, जैन वेयरहाऊस 38 दमाडिया पर उपार्जन समिति, आ.जा.से.स.स. नंदरवाडा, पालीवाल वेयरहाऊस 49 दमाडिया पर उपार्जन समिति से.स. स. मर्या. बांकाबेडी पूर्वा एग्री मार्केटिंग 34 धरमकुंडी पर उपार्जन समिति, वृ.से.स. समिति मर्या. बघवाडा, सांई कृपा वेयरहाऊस नं-4 चौतलाय पर उपार्जन समिति, सेवा सहकारी समिति बानापुरा को स्थापित किया गया है।
@ डोलरिया तहसील में 01 उपार्जन केन्द्र चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन हेतु निर्धारित किया गया है, जिसमें अन्नपूर्णा वेयरहाऊस जैतपुर रोड डोलरिया पर उपार्जन समिति, नर्मदा स्वसहायता समूह धमासा, नर्मदापुरम तहसील में 01 उपार्जन केन्द्र चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन हेतु निर्धारित किये गये है, जिसमें एसडब्ल्यूसी पवारखेड़ा गोदाम नंबर 31 पंवारखेडा पर उपार्जन समिति नर्मदांचल विपणन सहकारी संस्था मर्या. नर्मदापुरम उपार्जन का कार्य करेगी। इटारसी तहसील में 01 उपार्जन केन्द्र चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन हेतु निर्धारित किया गया है, जिसमें एस.डब्ल्यू.सी. इटारसी गोदाम नं16 इटारसी पर उपार्जन समिति नर्मदांचल विपणन सहकारी संस्था मर्या. नर्मदापुरम इटारसी उपार्जन का कार्य करेगी।
@माखननगर तहसील में कुल 04 उपार्जन केन्द्र चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन हेतु निर्धारित किये गये है, जिसमें सत्याग्रह डेरिया वेयरहाऊस 13 सिरवाड़ रोड माखननगर पर उपार्जन समिति सेवा सहकारी समिति सिरवाड़, श्री रंग वेयरहाऊस 25 गुराड़ियाकलां पर उपार्जन समिति वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति बहारपुर श्री गोधा एग्रो भण्डारण 26 गुराड़ियाकलां पर उपार्जन समिति सेवा सहकारी समिति बागलखेड़ी, वृंदावन वेयरहाउस 14 पिपरिया रोड माखननगर पर उपार्जन समिति सेवा सहकारी समिति ऑखमउ गुजरवाडा उपार्जन का कार्य करेगी।
@सोहागपुर तहसील में कुल 04 उपार्जन केन्द्र चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन हेतु निर्धारित किये गये है, जिसमें जानकी वेयरहाऊस शोभापुर पर उपार्जन समिति से, स.स. मर्या. नवलगांव, एस.डब्ल्यू.सी. ढिकवाडा पर उपार्जन समिति से.स.स.मर्या. माछा, विंध्या वेयरहाऊस लांघा बम्होरी पर उपार्जन समिति आ.जा.से.स.स. सोहागपुर, विश्वामित्र एग्रो सर्विस वेयरहाऊस सेमरी हरचंद पर उपार्जन समिति वृहत्ताकार से.स.स. सेमरी हरचन्द, उपार्जन का कार्य करेगी। बनखेड़ी तहसील में 01 उपार्जन केन्द्र चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन हेतु निर्धारित किया गया है, जिसमें एस.डब्ल्यू.सी. 05 मछेराकलां पर उपार्जन समिति कृ.से.स. समिति पलिया पिपरिया को उपार्जन हेतु निर्धारित किया गया है।