रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । नेहरू युवा केन्द्र ने नर्मदापुरम में 24 मार्च को BRD NURSING COLLEGE में जी-20 पर पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अखिलेश खंडेलवाल, सांसद प्रतिनिधि भगवती चौरे, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा आधिकारी मोनिका चौधरी, लेखापाल एवं कार्यक्रम सहायक हरीश तिवारी, ने किया। वही मुख्य अतिथि अखिलेश खंडेलवाल ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र युवाओं के साथ युवाओं के लिए ही कार्य करता हैं। उन्होने युवाओं से कहा कि हमारे देश में बहुत सारी समस्यायें हैं युवा चाहे तो इन समस्याओं को जड़ से मिटा सकता है बस प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि आज के युवाओं पर ही देश की बागडोर है आप लोगों को ही आगे चलकर देश सभांलना है। इस शक्ति को आज तक कोई तोड़ नहीं पाया। आज इसको जीवित रखने की आवश्यकता है। यह काम भारत की युवा पीढी ही करेगी। उन्होने कहा कि युवाओं में देश का भाग्य बदलने का साहस है, युवा देश का भविष्य हैं। युवा ही देश और समाज को नए शिखर पर ले जा सकते हैं। बही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक ने कहा कि प्रेरणा के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिस देश की आवादी 60 प्रतिशत युवा है। वो देश एक न एक दिन विश्वगुरू अवश्य बनेगा। यहाॅ जो युवा बैठें हैं वो आगे चलकर कोई नेता बनेगा कोई बडा ऑफिसर बनेगा। युवा चाहे तो कुछ भी कर सकता है। जब हमारे देश में लड़का और लड़की में अंतर नहीं रहेगा तब हमेशा देश बहुत तरक्की करेगा। सांसद प्रतिनिधि भगवती चौरे ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि युवा देश और समाज का आधार स्तंभ होता है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाने में महत्वपूर्ण कड़ी है। युवा देश का वर्तमान स्तंभ होने के साथ- साथ भविष्य के भावी कर्णधार है। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का योग दान बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति, गलत संगत इत्यादि जैसे कार्यों से दूर रहना चाहिए।
साहिल तिलोटिया ने युवाओं को बताया कि जी-20 क्या है।
जी-20 अंतराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है, यह सभी प्रमुख अंतराष्ट्रीय आर्थिक मुददों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अब भारत 1 दिसंबर से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता करेगा। यह एक ऐसा समूह है, जिसमें 19 देश हैं, और 20वां यूरोपीय संघ है। साल में एक बार जी-20 शिखर सम्मेलन होता है, वही बीआरडी प्राचार्य रवीना सौर्यवंसी भी उपस्थित रहीं| कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र नर्मदापुरम कि जिला युवा आधिकारी मोनिका चौधरी कार्यक्रम का समापन जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। एवं आभार हरीश तिवारी द्वारा किया गया| वही कार्यक्रम में अंकिता परसाई, विकाश बाथरी, मयंक शर्मा, आयुष नहरिया, रचित तिलोटिया अन्य उपस्थित रहे।