जबेरा- पीरामल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा व जल संरक्षण हेतु शासकीय महाविद्यालय जबेरा में जन अभियान परिषद के बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर प्रोग्राम लीडर प्रवीण मिश्रा, दीक्षा गुर्जर ,अंशिता चौहान द्वारा बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं को जल संरक्षण व शिक्षा के संबंध में जानकारी दी ।सीनियर प्रोग्राम लीडर प्रवीण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिरामिल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, ब जल संरक्षण हेतु विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा शिक्षा के लिए रीड एलांग एप्लीकेशन लॉन्च किया । इसमें आठ भाषाओं में हम सीख सकते हैं हिंदी अंग्रेजी सहित आठ भाषाएं हैं जो शिक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रही है।यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसे हम यह से डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य की 2026,2027 तक भारत को साक्षर बनाना है। इसके बाद दूसरा विषय जल संरक्षण को लेके रखा है जिसमें हमने जल की उपयोगिता बताते हुए जल के संरक्षण के उपाय बताएं क्योंकि आज विश्व जल दिवस है उज्जवल की उपयोगिता के बारे में सभी को पता होना चाहिए ब किस प्रकार हम जल को संरक्षित कर सकते हैं। कार्यशाला में सीनियर प्रोग्राम लीडर प्रवीण मिश्रा ,एडीसी वाटर दीक्षा गुर्जर, एडीसी एजुकेशन अंशिता चौहान, जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक वंदना जैन, त्रिलोक सिंह लोधी,मिथलेश तिवारी,हीरा सेन,रानू नामदेव,मयंक जैन,घनस्याम लोधी,लोकेंद्र सिंह शायद बड़ी संख्या में बीएसडब्ल्यू,एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।