निवार वितरण केंद्र के अंतर्गत 5570 विद्युत उपभोक्ताओं पर बकाया राशि 2.2 करोड़ को जमा करवाने हेतु तेज अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत वितरण केंद्र से पूर्व में ही बड़े बकायादारों पर कार्यवाही करते हुए धारा 56 के नोटिस वितरित किए जा चुके हैं, 40 ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिन्होंने पिछले 2 वर्ष से बिजली बिल जमा नहीं किया है, उन्हे नोटिस देकर उनका विद्युत कनेक्शन स्थाई रूप से विच्छेदित किया गया है। वर्तमान माह में 1813 उपभोक्ताओं की बकाया राशि 1.29 करोड़ वसूलने हेतु उन्हे कुर्की नोटिस जारी किए गए हैं, जिसकी समयावधि भी आगामी 2 दिवस में पूरी होने वाली है, जिसके उपरांत इन चिन्हित बकायादारों पर कुर्की की कार्यवाही की जाना है। दिनांक 20/03/2023 को वितरण केंद्र के ग्राम जरवाही में कुल 405 विद्युत उपभोक्ताओं पर 26 लाख की बकाया राशि होने पर विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही के साथ साथ केबल और मीटर जपती की कार्यवाही की गई और एलटी नेटवर्क को बंद किया गया, जिसे कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अनाधिकृत रूप से रात्रि में जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा था, जिन्हें चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक को वितरण केंद्र कर्मचारियों के द्वारा ग्राम लखापतेरी में 188 उपभोक्ताओं पर 19 लाख की बकाया राशि की वसूली हेतु अभियान चलाया गया, जिसमे श्री साधु यादव, श्री बृजेश बैरागी, संजय विश्वकर्मा, फूलचंद भूमिया, निशा बर्मन आदि बकायादारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए, एवं कुर्की की कार्यवाही की गई।
बकाया राशि वसूली का यह क्रम आगामी दिनों में भी बड़े बकाया ग्राम पिपरिया परोहा, खरखरी, पहाड़ी, बिछुआ, तखला, कछगवा, पडुआ, मतवारी आदि ग्राम में विद्युत बिल वसूली की कार्यवाही की जावेगी, अतः समस्त बकाया विद्युत उपभोक्ताओं से विनम्र निवेदन है कि अपना बकाया विद्युत बिल शीघ्र जमा कर होने वाली अप्रिय