सीमा कैथवास की रिपोर्ट
बड़ा हादसा होने से टला…! बागरा तवा स्टेशन के पास मालगाड़ी के दूसरे ट्रैक पर जाने , 3 घंटे बंद रहा रेल यातायात, जनशताब्दी सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रोका गया
इटारसी। जबलपुर-इटारसी के बीच बागरातवा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी अचानक दूसरे ट्रैक पर पहुंच गई। इस घटना के बाद जबलपुर मंडल में रेल यातायात ठप हो गया। जिससे रेलवे में हड़कंप मच गया। इटारसी से जबलपुर के बीच अप और डाउन लाइन की एक दर्जन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया। सूचना मिलते ही रेलवे के तमाम अधिकारी पिपरिया, इटारसी से बागरा तवा पहुंचे और सुधार कार्य शुरू किया। करीब 3 घंटे से अधिक वक्त गुजर चुका है। लेकिन यातायात चालू नहीं हो सका है। आपको बता दे कि जानकारी के अनुसार कोयले से भरी एक ट्रेन जबलपुर से इटारसी की तरफ आ रही थी। शाम करीब 5:20बजे बागरा तवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को अप लाइन का सिग्नल था। अप लापइन से ट्रेन डाउनलाइन (इटारसी से जबलपुर जाने वाले ट्रैक) पर पहुंच गई। ट्रेक पर मालगाड़ी पहुंची थी, उसके सामने से यदि कोई ट्रेन आ रही होती तो बड़े हादसा से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। इतनी बड़ी लापरवाही कैसे और किस विभाग की गलती से हुई इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा !
जनशदाब्दी, श्रीधाम सहित कई ट्रेनें हुई प्रभावित –
मालगाड़ी के गलत ट्रैक पर आने से एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को अलग-अलग जगह रोका गया है। भोपाल-दुर्ग अमरकंटक और सांकेत एक्सप्रेस को इटारसी जंक्शन पर ही रोकना पड़ा। बरौनी स्पेशल, रक्सौल एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, कटनी भुसावल, वाराणसी सुपर ताप्ती गंगा और काशी एक्सप्रेस, श्रीधाम, इटरसिटी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस को भी रोका गया है।