कटनी (20 मार्च) – कलेक्टंर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत रीठी सभागार में बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आजीविका मिशन तथा जनपद पंचायत के मनरेगा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थिति होकर एलडीएम तथा उपस्थित शाखा प्रबंधकों के समक्ष बात रखी गई, समस्त समस्याओं से अवगत कराया गया।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा डॉ0 अजीत सिंह द्वारा बीएलसीसी की बैठक में आधार इनेबल पेमेंट में बैकों के पूर्ण सहयोग नहीं होने की बात करते हुये सोमवार को बैंकवार एनपीसीआई मैपर में मैपिंग हेतु लंबित खातों की जानकारी मौके पर बताई गई जिस पर एलडीएम द्वारा शीघ्र निदान कराये जाने का आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार स्ट्रीट वेंडर के प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने एवं बैंकों में के0वाय0सी0 कराये जाने में आ रही समस्याओं के समधान में आजीविका मिशन द्वारा अवगत कराया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचातय रीठी ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा देवगांव बैंक से पूर्ण सहयोग न मिलने की बात भी कही गई जिस पर एलडीएम द्वारा स्वयं विजिट कर सुधार कराये जाने हेतु अवगत कराया गया।